नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने एबीसी कार्ड लागू किया है | एबीसी कार्ड ऐसा कार्ड है जो विद्यार्थियों को 1st ईयर से लेकर हाई लेवल एजुकेशन तक उन विद्यार्थियों का शैक्षिक रिकार्ड डिजिटल रूप में भारत सरकार के सर्वर पर संग्रहीत रहेगा इस वेबसाइट के माध्यम से एबीसी कार्ड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है| एवं यह वेबसाइट केवल एजुकेशन पर्पस के लिए बनाई हुई है|एवं अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट abc.gov.in पर विजिट करें। इस वेबसाइट से कोई भी शिकायत या सुझाव भेजने के लिए हमारे contact forum या ईमेल कर सकते हैं।
© abcidcarddownload.in | All rights reserved